अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की मौत
(अनिल साहू+91 70009 73175)
उमरिया। मंगलवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक रामवती बैगा पति सोहन बैगा उम्र 50 वर्ष निवासी खैरा (अमडी) सीमेंट व सरिया लेने विकटगंज शहपुरा मार्ग फारेस्ट नाका के समीप हार्डवेयर की दुकान आई थी, लेकिन दुकान पहुंचने से पहले अज्ञात छोटा हाथी वाहन का चालक तेज ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया, गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव पंचनामा, पीएम के बाद मर्ग कायम कर लिया गया है।
घर का सपना रह गया अधूरा
मृतिका के परिजनों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने की पहली किश्त मिलने पर वह सीमेंट व सरिया लेने आई थी लेकिन दुकान पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई और मकान का सपना अधूरा रह गया।