अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों ने किया वन दर्शन

0

(शुभम तिवारी+91 87703 54184)
जैतपुर। वन परिक्षेत्र अंतर्गत म.प्र. ईको पर्यटन विकास द्वारा संचालित अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2019-20 का आयोजन बीट कुम्हेडिन के कक्ष क्रमांक आर.एप. 933 के कूरबाबा स्थल पर किया गया, जिसमें बच्चों को पक्षी दर्शन व वन भ्रमण, औषधियों का ज्ञान, वृक्षों की पहचान, वन एवं वन्यप्राणियों का महत्व एवं आवश्यकता के बारे में मास्टर टे्रनर एन.एस. चौहान द्वारा बताया गया, इस कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साखी के 70 बालक एवं 74 बालिका सम्मिलित हुए, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, जिला पंचायत सदस्य कु. उमा धुर्वे, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास मिश्रा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में वनपरिक्षेत्र अधिकारी सलीम खान, परिक्षेत्र सहायक प्रकाश शुक्ला, बृजभान सिंह, अन्नपूर्णा चौधरी, दिनकर त्रिपाठी व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed