अनूपपुर। अवैध खनिज परिवहन करते 14 वाहन जप्त
shrisitaram patel-9977922638
अवैध खनिज परिवहन करते 14 वाहन जप्त
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के निर्देशन में जिले में अवैध कार्य करने वाले संगठित माफियाओं के खिलाफ विस्तृत कार्यवाही हेतु कार्य योजना तैयार की गयी है, जिसके अंतर्गत जिले के समस्त थाना प्रभारियों कों अवैध रूप से संगठित अपराध करने वाले एवं परिवहन करने वाले खनिज माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 01 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक में कुल 14 वाहनों को अवैध खनिज रेत, पत्थर, गिट्टी का परिवहन करते हुये जप्त कर खनिज एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। अवैध कृत्यों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले में जगह-जगह पर नाके लगाकर नियमित रूप से वाहन चेकिंग की जा रही है। संगठित रूप से अवैध कार्य करने वाले माफियाओं को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही की रूप रेखा तैयार की गयी है।