अनूपपुर। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी हुए सम्मानित

0
अमरकंटक क्षेत्र के पटवारी प्रेमलाल पटेल उत्कृष्ट कार्य के लिए हुए सम्मानित
अनूपपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रात: काल से ही देशभक्ति के गानो की मधुरम ध्वनि गूँज रही थी। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की ध्वनि ने खचाखच भरे खेल परिसर में उपस्थित बच्चे बड़ों सभी के हृदय में देशभक्ति का संचार कर दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के साथ परेड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन के उपरांत हवा में शांति के प्रतीक गुब्बारों को छोड़ा गया।
उत्कृष्ट कार्य पर मिला सम्मान
कार्यक्रम के दौरान अमरकंटक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पटवारी प्रेमलाल पटेल को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सम्मानित किया। वहीं विशिष्ट सेवा हेतु पुलिस अधिकारियों सहित द्वितीय ईएमआरएस नेशनल स्पोट्र््स मीट 2019 में सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक लाने पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के छात्र हरपाल बैगा, सीनियर वर्ग में कांस्य पदक लाने पर आशीष मोगरे तथा सीनियर वर्ग में चौथा स्थान आने पर संजय सिंह टेकाम तथा मिनी वर्ग में 5 वीं स्थान आने पर रामजी सिंह सम्मानित किए गए।
झाँकियों से दी जानकारी
चालित झाँकियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी। गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि विभाग अनूपपुर, स्वास्थ्य विभाग अनूपपुर, उद्यान विभाग अनूपपुर, पशु पालन विभाग, म.प्र. जल निगम, नर्मदा महोत्सव, महिला एवं बाल विकास विभाग अनूपपुर, जिला पंचायत अनूपपुर, जल संसाधन विभाग अनूपपुर, मत्स्य पालन विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला पुरातत्व पर्यटन संवर्धन परिषद अनूपपुर की झांकी निकाली गई। इन झांकियों में कृषि विभाग अनूपपुर प्रथम, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वितीय तथा मत्स्य पालन विभाग तृतीय स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed