अनूपपुर। एनआरयू की मांग को लेकर युवक कांग्रेस चलाएगी मिस्ड कॉल अभियान
पत्रकार वार्ता कर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने दी जानकारी
अनूपपुर। भारतीय युवा कांग्रेस लगातार बढ रही बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनआरयू) बनाने की मांग करते हुए एक अभियान की शुरूआत की और इसके तहत मिस्ड कॉल के लिए एक नंबर 8151994411 भी जारी किया है। युवा कांग्रेस देशभर के युवाओ के बीच अभियान चलाएगी। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुड्डू चौहान ने 29 जनवरी को पत्रकार वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुये अभियान को जिले में शुरूआत करते हुए भाजपा की केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि बेरोजगारी और युवाओ की आत्महत्या से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार अनुच्छेद 370 सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दो को उछाल रही है। देश भर मे बेरोजगारी 45 वर्षो मे सबसे ज्यादा है और मंदी का माहौल है रोजाना 36 युवा आत्महत्या कर रहे है। हमारी मांग है कि देश को एनआरसी की जरूरत नही है। बल्कि एनआरयू की जरूरत है। सरकार को यह बताना होगा कि उसने छह वर्षो मे कितने युवाओ को नौकरी दी और कैसे बेरोजगारी दूर करेगी।
कमलनाथ सरकार ने निभाया वादा
श्री चौहान ने कहा कि दिसंबर 2018 मे जब प्रदेश मे कमलनाथ ने सरकार संभाली थी तब प्रदेश मे बेरोजगारी दर सात प्रतिशत थी और देश मे भी बेरोजगारी दर सात प्रतिशत थी। एक वर्ष बाद दिसंबर 2019 मे देश मे बेरोजगारी दर बढकर 7.6 प्रतिशत हो गई और प्रदेश में बेरोजगारी दर घटकर मात्र 3.9 प्रतिशत रह गई। पत्रकार वार्ता के दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मो. रफी, यूथ कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राघवेन्द्र पटेल, प्रदेश सचिव संजय सोनी, पार्षद अंकित सोनी, विधायक प्रतिनिधि विजय प्रजापति, ब्लाक अध्यक्ष युवक कांग्रेस रामलाल पटेल, सेवादल यूथ ब्रिगेट अध्यक्ष जीतेन्द्र सोनी, सोनू बेग के साथ आदि उपस्थित रहे।