अनूपपुर। कार्यकारिणी के सदस्यों का बैठक सपंन्न

0

कार्यकारिणी के सदस्यों का बैठक सपंन्न

अनूपपुर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार 05 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शासकीय प्राथमिक विद्यालय जमुनिया टोला में जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्यों का बैठक रखा गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विश्वासराज शुक्ला ने किया, बैठक में सर्वप्रथम अपने जिले से चुने गए प्रांतीय सदस्यों जिनमें रणजीत विक्रम सिंह, प्रकाश गौतम, रावेन्द्र सिंह का पुष्पगुच्छ देकर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वागत किया, उसके पश्चात सभी की उपस्थिति में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिन में मुख्य रूप से संघ की सदस्यता, आदिम जाति कल्याण विभाग में सातवें वेतनमान की स्थिति, छठवें वेतनमान के एरियर की द्वितीय किस्त, 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके अध्यापकों के क्रमोन्नति में आ रही समस्याओं पर चर्चा, एनपीएस की स्थिति, अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर आए हुए अध्यापकों के वेतन आहरण में हो रही देरी तथा पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए चलाए जाने वाले आंदोलन की जानकारी। आदि पर विस्तृत चर्चा की गई इसके साथ ही सर्वसम्मति से जैतहरी विकासखंड की कार्यकारिणी में गोकुल यादव को उपाध्यक्ष पद के लिए चयनित किया, इस पूरे बैठक में उपस्थित होने वाले अध्यापकों में प्रदेश कार्यकारिणी के रणजीत विक्रम सिंह, प्रकाश गौतम, रावेन्द्र सिंह, विश्वास राज शुक्ला (जिला अध्यक्ष) राम विनोद पयासी, एनुल हक खान, संजय मिश्रा, संजय शुक्ला, सुरेश सिंह, हीरामणि प्रजापति, जमुना सिंह, दासारत बुनकर, रावेंद्र पटेल, छोटेलाल राठौर धीरेन्द्र नारायण चतुर्वेदी आदि अध्यापक उपस्थित रहे। संजय शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर द्वारा आभार जताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed