अनूपपुर। कॉमेडी शो में भगवान चित्रगुप्त का उपहास उड़ाने के निमित्त माफी मांगे कपिल शर्मा अन्यथा होगी केस दायर: महेंद्र श्रीवास्तव
अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत परसवार के ग्राम मौहरी में निवासरत महेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा जानकारी देते हुए यह कहा गया है कि सभी जीवधारियों के कर्म का लेखा जोखा करने वाले व रखने वाले भगवान चित्रगुप्त का मखौल टीवी पर्दे पर उड़ाए जाने के विरोध में जो मजाकिया तौर पर ताने-बाने से कपिल शर्मा ‘कपिल की कॉमेडी शो’ में भगवान चित्रगुप्त की आस्था पर अशोभनीय दृश्य से आक्रोशित तमाम कलमकार संगठनों ने सामाजिक संचार माध्यम से विरोध दर्ज करवाना शुरू कर दिया है। उधर मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्शन में आई नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उक्त टीवी शो के प्रमुख कपिल शर्मा ने सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अदालत का दरवाजा खटखटा जाएगा। मालूम हो कि टीवी पर्दे पर हास्य अदाकारी मामले में खासी लोकप्रियता अर्जित करने वाले कॉमेडी शो की 126 वीं कड़ी में विगत 28 मार्च को अक्षरदाता बुद्धिदाता भगवान चित्रगुप्त का सांकेतिक उपहास उड़ाते हुए मजाकिया अंदाज में उनके दृश्य प्रस्तुत किए गए हैं इतना ही नहीं भगवान चित्रगुप्त का संबोधन विचित्रगुप्त से भी किया गया है। सारी कायनात का लेखा-जोखा रखने वाले जगत न्यायाधीश के प्रति उपहास से भरे दृश्य कपिल शर्मा के द्वारा मजाक बनाया गया है, कपिल शर्मा को अब तक माथे पर बिठाने वाली जनता यह खबर आते ही विरोध पर उतर आई है, परंतु लाकडाउन का पालन करते हुए सामाजिक संचार माध्यमों पर विरोध शुरू कर दिया गया है। नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कलाकार कपिल शर्मा ने इस विषय पर माफी नहीं मांगी तो लाकडाउन समाप्त होने के बाद कपिल शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर न्यायिक लड़ाई लड़ेंगे। भगवान चित्रगुप्त के अपमान से आक्रोशित कायस्थ समाज ने बड़ी लड़ाई के संकेत दिए हैं, पूरे देश में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण के चलते लाकडाउन की स्थिति बनी हुई है उसे देखते हुए यह विरोध अभी आभासी पटल पर है, लेकिन संवेदनाएं व भावनाएं तीव्रता के साथ आपस में जुड़ गई है, अधिकतर आस्था रखने वालों ने इस शो का बहिष्कार भी शुरू कर दिया है, जिसके चलते यह काफी तूल पकड़ता जा रहा है। भगवान चित्रगुप्त का मखौल उड़ाने के विरोध में कॉमेडी शो के खिलाफ भारी आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है यदि समय रहते हुए कपिल शर्मा के द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी गई तो उसके ऊपर मुकदमा दायर किया जाएगा।