अनूपपुर। जय किसान फसल त्रण माफी योजना, 31 जनवरी से पहले जमा करें आवेदन
कलेक्टर व सीईओ ने कृषकों से की अपील, ग्राम पंचायत में भी होंगे जमा
अनूपपुर। जय किसान फसल त्रण माफी योजना अंतर्गत पूर्व में आवेदन करने हेतु शेष रह गए कृषकों द्वारा आवेदन किये जाने हेतु म.प्र. शासन द्वारा निर्देश दिये गये हैं। योजनान्तर्गत वे ऋणी कृषक जिनका 31 मार्च 2018 की स्थिति में सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या राष्ट्रीयकृत बैंक के रूपये दो लाख तक के चालू एवं कालातीत ऋणी खातों की बकाया राशि थी एवं तत्समय आवेदन नही कर सके थे, उन कृषकों द्वारा योजनान्तर्गत आवेदन प्राप्त किये जाने एवं ऋण माफी हेतु लिए गए निर्णय अनुसार ऋणी कृषकों से गुलाबी आवेदन पत्र (पिंक-1) में आवेदन संबंधित विकास खण्ड जनपद पंचायत कार्यालय में प्राप्त किए जा रहे हैं। आवेदन 31 जनवरी 2020 तक ही प्राप्त किये जायेंगें।
लाभ से वंचित न रहे किसान
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि उक्त निर्देशों का पालन करते हुए अपने जनपद में आवेदन हेतु शेष रह गए कृषकों के आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने उक्त के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं, जिससे कोई भी पात्र कृषक योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। कलेक्टर ने ऐसे समस्त कृषकों जिन्होने अभी तक आवेदन जमा नही किए हैं, से अपील की है कि निर्धारित समयावधि में अपने आवेदन संबंधित जनपद कार्यालय में जमा करें जिससे ऐसे सभी आवेदनों पर विचार किया जा सके।
सीईओ ने दी जानकारी
जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शंक्तिकुंज पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश जारी कर दिया गया है कि सरपंच व सविच अपने ग्राम पंचायतों के कृषकों से आवेदन फार्म संग्रहित कर जनपद कार्यालय में जमा करेंगे। साथ ही उन्होने बताया कि कृषकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए, अगर किसी भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदारो द्वारा फार्म जमा करने से मना किया जाता है तो वह जनपद कार्यालय व सीईओ के मोबाइल नंबर से सीधे संपर्क कर जानकारी दे सकता है।