अनूपपुर। जिला किसान कांग्रेस ने सरकारी उपक्रम समिति के सभापति को सौपा ज्ञापन
जिला किसान कांग्रेस ने सरकारी उपक्रम समिति के सभापति को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर। चचाई में नवीन 660 मेगा वाट प्लांट स्थापित करने दिया ज्ञापन चचाई जिला किसान कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष डॉक्टर राज तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकारी उपक्रम समिति के सभापति लक्ष्मण सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई प्लांट में मात्र 210 मेगा वाट इकाई चल रही है, जबकि चचाई में 660 मेगा वाट प्लांट की आवश्यकता है, चचाई में 660 मेगा वाट प्लांट की इकाई लगने से चचाई सहित ग्रामीण अंचल के लगभग 50 गांव के लोगों को रोजगार मिलेगा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की चचाई में नवीन 660 मेगा वाट प्लांट अविलंब स्थापित करने की कृपा करें ज्ञापन सौंपने वालों में अनिल पाठक, मयंक सिंगर सेंगर, राकेश सिंह, ज्ञानेंद्र पांडे, राजेश यादव, अविरल गौतम, अरविंद पांडे, रोहित शुक्ला, वरुण गोटिया, अनिल मिश्रा, मनोज पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता के नाम शामिल रहे।