अनूपपुर। तरन्नुम सरवत को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

तरन्नुम सरवत को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
अनूपपुर। “परम्परागत उद्योग एवं जनजातीय जीवन में परिवर्तन, एक समाजशास्त्रीय अध्ययन (म.प्र.) राज्य के अनूपपुर जिले के गौड एवं बैगा जनजाति के संदर्भ में” शीर्षक पर पी.एच.डी. उपाधि रानी दुर्गाववती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक-टीईसी/2020/04, 29 फरवरी 2020 द्वारा सुश्री तरन्नमु सरवत पुत्री स्वं. शहाबुद्दीन निवासी अनूपपुर को प्रदान की गई।
इसके मार्गदर्शन में मिली उपाधि
यह शोध उपाधि केशरवानी महाविद्यालय जबलपुर के समाजशास्त्र प्राध्यापक डॉ. ध्रुव कुमार दीक्षित के मार्गदर्शन में प्राप्त हुई। पीएचडी उपाधि प्राप्त होने में डॉ. तरन्नुम सरवत को शुभचिंतकों एवं इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी है।