अनूपपुर। पुरूष-महिला पहलवानों का रोचक रहा दंगल

0

पुरूष-महिला पहलवानों का रोचक रहा दंगल

अनूपपुर। स्वच्छता अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के दूसरे दिन हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, अयोध्या, बनारस, गोरखपुर, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, बिहार, ग्वालियर व कटनी, सागर, दिल्ली के नामी पहलवान भाग लिये। दंगल का मुख्य आकर्षण महिला पहलवानों की कुश्ती पुरूष पहलवानों के साथ देखने को मिली। विधायक के सहयोग से हो रहे कार्यक्रम में जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रशासनिक समिति नगर पालिका अनूपपुर के रामखेलावन राठौर ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर पिछले बार की सफलता को देखते हुये सबके सहयोग से एक बार पुन: अनूपपुर नगर मे भारत ज्योति स्कूल मे दो दिवसीय दंगल कुश्ती का आयोजन हो रहा है। श्री राठौर ने नगर के कुश्ती प्रेमियों व नगरवासियों से अपील की है कि दोपहर 12 बजे पहुंचकर कुश्ती का आनंद उठायें व पहलवानों का उत्साहवर्धन करें। कार्यक्रम में श्री पांडे, श्री श्रीवास्तव, असफर अली श्री ठाकुर, सियाराम एवं श्रीमती द्रोपती का योगदान रहा।
हुई हार और जीत
दंगल कार्यक्रम में सबसे पहले हुए कुश्ती में हरियाणा और इलाबाहाद के बीच आयोजित हुआ, जिसमें हरियाणा के बंटी ने जीत अपने नाम दर्ज की। दूसरे चक्र में हरियणा और मथुरा के बीच हुए कुश्ती में हरियाणा के अजय ने मथुरा के राहुल को पटखनी दे दी। पुन: हरियाणा और मथुरा के दूसरे टीम की हुई कुश्ती में मथुरा के शुभम ने जीत हासिल किया। दिल्ली एवं ग्वालियर के दंगल में दिल्ली के आकाश विजेता रहे, झांसी और आगरा के बीच मुकाबले हुआ। पतंजली और बिहार के बीच श्रीराम पंतजली ने जीत हासिल की। आयोध्या व दिल्ली के साथ कटनी व झांसी, इलाहाबाद दिल्ली तथा बिहार से राजू व भीम में भीम की जीत हुई वहीं महिला पहलवानों में ग्वालियर से ज्योति तथा दिल्ली से सालू के बीच हुए दंगल में ज्योति ने जीत दर्ज की।
बिहार वाले करते रहे चीटिंग
दंगल कार्यक्रम में कई पहरवालो ने बिहार के ओर से कुश्ती में शामिल हुए थे, जहां देखा गया कि दंगल के दौरान पटखनी देते समय रेफरी की बात न मानकर अपने आप को किसी भी वक्त जीत घोषित करने में लगे रहे, जहां जनता ने उन्हे नकार दिया। इस बीच कई बार दंगल कार्यक्रम में उन्हे शामिल किया गया, लेकिन हर बार पहलवानो के साथ चीटिंग दिखाई दिया, लेकिन आयोजनकर्ता व एलाउंसर व रेफरी के सहयोग से शांति पूर्ण व बेहतर ढंग से निष्पक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed