अनूपपुर। मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर। जिले में असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि से किसानों को हो रहे नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा देने हेतु मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल एवं नगर पालिका अनूपपुर के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर एवं अन्य पदाधिकारियों ने किसानों की समस्या को देखते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया। उन्होने ज्ञापन में उल्लेख किया कि विगत दिनो जिले के अधिकांश क्षेत्रों में असमायिक वर्षा होने एवं ओलावृष्टि होने से किसानों की रबी की फसल गेंहू, चना, मटर, मसूर व अन्य फसलों के साथ सब्जी लगाने वाले किसानों को भारी क्षति पहुंची है, जिससे जिले के किसान परेशान है। उन्होने पत्र के माध्यम से हुई क्षति का मौके से सर्वे कराकर किसानों को राहत राशि प्रदान करने की मांग की है।