अनूपपुर। विधायक की अगुवाई में अध्ययन दौरा टीम का स्वागत
विधायक की अगुवाई में अध्ययन दौरा टीम का स्वागत
अनूपपुर। विधानसभा सचिवालय मध्यप्रदेश सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति का जबलपुर, उमरिया व अनूपपुर जिले का अध्ययन दौरा हेतु समिति बनाकर 3 फरवरी से 7 फरवरी तक विभिन्न जिलो का दौरा तय किया गया है, जिसमें अनूपपुर जिले के अमरकंटक थर्मल पावर स्टेशन का निरीक्षण एवं अधिकारियों से चर्चा तय किया गया था, जिसके तहत् समिति द्वारा 5 फरवरी को शाम 6 बजे चचाई पहुंचे, जहां अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह व उनके कार्यकर्ताओं ने समिति का स्वागत किया। विधायक ने साल व श्रीफल देकर सभापति लक्ष्मण सिंह का स्वागत किये, साथ ही उनके टीम में शामिल, ग्यारसीलाल रावत, जालम सिंह पटेल, श्रीमती मीना विक्रव वर्मा, प्रद्युम्न सिंह लोधी उर्फ मुन्ना भईया, बहादुर सिंह चौहान, संजय यादव का स्वागत भी विधायक व उनकी टीम के द्वारा किया गया। इस दौरान काफी संख्या में कांगे्रस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद विधानसभा सचिवालय से पहुंचे समिति अमरकंटक के लिए रवाना होगी। चचाई में हुए स्वागत कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, करतार सिंह, राकेश गुप्ता, जीतू परिहार, गीता सिंह के साथ अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।