अनूपपुर। सब्जी मंडी को नवीन कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित करने की मांग

भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने कलेक्टर को सौपा पत्र
अनूपपुर। कृषि उपज मंडी अनूपपुर के थोक सब्जी विक्रेताओं की दुकानों को नवीन कृषि उपज मंडी अनूपपुर में स्थानांतरित किये जाने एवं सब्जी मंडी से अवैध अधिक्रमण हटवाये जाने को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। उन्होने ज्ञापन में उल्लेख किया कि वर्तमान समय में अनूपपुर सब्जीमंडी स्थान में व्यापारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण उक्त स्थान अत्यंत कम एवं संकीर्ण हो चुका है। इसके साथ ही मांस, मछली की दुकान भी लगाई जाती है, जिसके कारण काफीर गंदगी का वातावरण बना रहता है।
बीमारी फैलने की आशंका
भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत जिला अनूपपुर के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद पटेल ने अपने सदस्यों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में कई बिन्दुओं को उल्लेख करते हुए उन्होन किसानों कि हितों की बात कही, उन्होने कहा कि जिस तरह से सब्जीमंडी का वातावरण है उससे गंभीर बीमारी फैलने की आशंका है साथ ही साथ उक्त स्थान में आवारा पशुओं का आतंक बना रहता है। किसान अत्यंत परेशान रहता है, थोक एवं फुटकर सब्जी विक्रेताओं की दुकान लगाई जा रही है, लेकिन उक्त अत: उपरोक्त समस्याओं के निराकरण हेतु निवेदन है कि सब्जीमंडी में विक्रय करनेवाले फुटकर व थोक सब्जीमंडी अनूपपुर की मुआयना कराते हुये सब्जी विक्रेताओं की दुकानों को नया कृषि उपजमंडी अनूपपुर में स्थानांतरित कराया जाये।
नवीन जगह है सुविधायुक्त
जिला अध्यक्ष ने कहा कि नवीन कृषि उपज मंडी सुविधायुक्त है जहां पर पर्याप्त जगह एवं सविधा है साथ ही साथ सब्जीमंडी अनूपपुर में व्यापारियों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाए, जिससे सब्जी उत्पादक कृषकों सब्जी मंडी में घिरे अनेक समस्याओं से राहत पाकर सही एवं सुविधाजनक तथा स्वतंत्र रूप से अपनी सब्जी विक्रय कर सकें। मांस, मछली के दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित कराया जाये व आवारा पशुओं पर भी लगाम लगाया जायं, जिससे सब्जी उत्पादक क्रषकगण सब्जी मंडी में घिरे अनेक समस्याओ से राहत पाकर सही एवं सुविधाजनक तथा स्वतंत्ररूप से अपनी सब्जी विक्रय कर सके।