अनूपपुर। सुरेन्द्र पट्टा बने किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष

0

सुरेन्द्र पट्टा बने किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष


अनूपपुर। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पटेल की अनुशंसा पर राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार पटेल के द्वारा राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिसमें अनूपपुर से सुरेन्द्र कुमार पट्टा को प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश बनाया गया है। इनकी नियुक्ति पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित की है, जिसमें राजूराम पटेल, प्रदीप पटेल, राघवेन्द्र पटेल, राजीव ङ्क्षसह के साथ अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर बैतूल से रमेश वर्मा को प्रभारी प्रवक्ता छत्तीसगढ, होशंगावाद से विनीत कौर को राष्ट्रीय प्रभारी, प्रदेश स्तर पर मरवाही (बिलासपुर) से शुभम पेन्द्रो को प्रदेश अध्यक्ष छ.ग., जिलहा वर्धा से प्रशांत देशमुख को प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट, हाजियापुर गोपाल गंज से सत्येन्द्र कुमार पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बिहार, झारखण्ड से भगवान सिंह को प्रदेश अध्यक्ष झारखण्ड, जयपुर से सूरेश चौहान पाटील को प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान के साथ प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जिसमें सागर से अरूण पटेल प्रभारी मध्यप्रदेश, बैतूल से सुनील वर्मा को प्रभारी महाराष्ट्र, भौरा बैतूल से बलवान वर्मा को प्रभारी रास्थानथान, भागलपुर बिहार से राजीव सिंह पटेल को प्रभारी झारखण्ड, बैतूल से नवील वर्मा को प्रभारी बिहार नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed