अनूपपुर। सेना भर्ती में शामिल हुए हजारों युवा
अनूपपूर। आर्मी रैली भर्ती का आयोजन सर्किट हाउस अमरकंटक के पीछे मैदान में आज 7 फरवरी से शुरू हो चुका है विभिन्न जिलों से हजारों युवाओं ने शुरू दिन ही पहुंच गए हैं यह भर्ती 19 फरवरी तक चलना है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर सुबह से ही मैदान में है एवं उनके साथ युवाओं को निखारने के लिए काफी संख्या में सैनिक भी मौजूद हैं।