अनूपपुर के इस मंडल अध्यक्ष पर लगे वसूली के आरोप, ऑडियो वायरल……
कोतमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पर लगे सचिवों से पैसे वसूली के आरोप, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं सचिव और मंडल अध्यक्ष के बीच का वार्तालाप
कोतमा। भारतीय जनता पार्टी जैसी राजनीतिक पार्टी को इन दिनों कार्यकर्ताओं द्वारा बदनाम करने का सिलसिला जारी है। विधानसभा चुनाव के करीब आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है। हाल ही में सोशल मीडिया में कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि कोतमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष उपाध्याय और सचिवों के बीच लेनदेन की बातचीत हो रही है। इसको लेकर सोशल मीडिया में आरोप लगाए जा रहे हैं कि मंडल अध्यक्ष द्वारा लगातार सचिवों से पैसे की वसूली की जाती है पहली कॉल रिकॉर्डिंग के अनुसार 5हजार रुपये की मांग सहयोग करने के नाम पर ली जा रही है वही दूसरे रिकॉर्डिंग में वस्तुओं एवं खाने-पीने की व्यवस्था सचिव से कराए जाने की बात सामने आ रहे हैं। वॉइस रिकॉर्डिंग में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है लेकिन यह तो सच है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सत्ता में आने के बाद लगातार सचिव सरपंच और अधिकारियों से लंबी राशि की वसूली की जाती है।
तो क्या उपाध्याय ने की वसूली?
मंडल अध्यक्ष उपाध्याय पर वसूली के आरोप लगने के बाद संवाददाता द्वारा जब बात की गई तो उन्होंने वसूली की बात को सीधे खारिज कर दिया है उनका कहना है कि वॉइस रिकॉर्डिंग के साथ छेड़छाड़ की गई है मैं किसी तरह की वसूली नहीं करता हूं। लेकिन आरोपों का आधार देखा जाए और वॉइस रिकॉर्डिंग को स्पष्ट रूप से सुना जाए तो मंडल अध्यक्ष और सचिव के बीच की बात बात यह स्पष्ट करती है कि दबाव डालकर राशि की मांग की जा रही है जिस पर पार्टी क्या कदम उठाती है यह तो देखने लायक होगा। वही सवाल उठ रहा है कि क्या मंडल अध्यक्ष द्वारा सचिवों से सदैव राशि की मांग की जाती रही है।