अनूपपुर जिले के 5 नपा सीएमओं को कारण बताओं नोटिस जारी
अजय नामदेव-7610528622
अनूपपुर। कमिश्नर शहडोल आर.बी. प्रजापति ने जिले के पांच मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का समय पर निराकरण नही किए जाने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर यशवंत वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पसान राम सेवक हलवाई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा शैलेन्द्र कुमार ओझा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैतहरी आर.एम. तिवारी, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं तहसीलदार बिजुरी पंकज नयन तिवारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत माह अक्टूबर एवं नवम्बर में प्राप्त शिकायतो का निराकरण शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ नही किए जाने पर म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 92 एवं म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर जबाब चाहा गया है, निर्धारित समयावधि में जबाब न देने अथवा जबाब संतोषजनक न होने पर दो वेतन वृद्धि रोके जाने संबंधी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।