अनूपपुर नगर में आज रहेगा विद्युत प्रदाय अवरुद्ध
Shubham kori-7898119734
अनूपपुर। 6 जनवरी कार्यपालन अभियंता (संचा. व संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. अनूपपुर ने बताया कि अनूपपुर शहरी क्षेत्र के 11 केव्ही लाईन मेन्टीनेन्स कार्य, ट्री कटिंग एवं नई लाईन विस्तार का कार्य किया जाना है, जिससे 33/11 केव्ही अनूपपुर उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 केव्ही अनूपपुर टाउन फीडर, 11 केव्ही कलेक्टर फीडर व 11 केव्ही माडल फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कलेक्टर कलोनी, कलेक्टर कार्यालय, इन्दिरा तिराहा, अमरकंटक तिराहा, मॉडल स्कूल, कोतमा रोड एवं सम्पूर्ण अनूपपुर शहर में 07 जनवरी 2020 को प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विद्युत प्रवाह अवरुद्ध रहेगा। विद्युत प्रदाय बंद रहने की समयावधि आवश्यकतानुसार बढ़ाई या घटाई जा सकती है। आपने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत बिलो का ऑनलाइन भुगतान कर लाइन में लगने की असुविधा से बचे एवं समय की बचत करें।