अनूपपूर । भाजपा ग्रामीण मण्डल ने पूर्व प्रधान मंत्री की मनाई जयंती

0

दूरस्थ ग्राम अमिलिहा में मनाया गया सुशासन दिवस

अनूपपूर। चचाई पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेयी की 95वीं जयंती 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मण्डल अनूपपुर के द्वारा दूरस्थ ग्राम अमिलिहा मे सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम पार्टी के पदाधिकारियों ने अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र के समीप दीप प्रज्वलित करते हुये माल्यापर्ण अर्पित किया। तत्पश्चात भाजपा ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष सत्य नारायण फुक्कू सोनी ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी राम नारायण उर्मलिया को भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालने के लिये आमंत्रित किया। राम नारायण उर्मलिया ने अटल बिहारी के जीवन परिचय प्रकाश डालते हुये उपस्थित कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि भारतीय राजनीति में पंडित अटल बिहारी बाजपेयी ने कई मिथक तोडे उनका संपूर्ण जीवन सादगी भरा रहा है।मृत्योपरांत भी वह जनमानस के बीच लोकप्रिय हैं। पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी मनोज मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा  कि एक बार अटल बिहारी बाजपेयी को ज्यादा करीब तो नही पर थोडा मंच से दूर देखन और सुनने का अवसर मिला वह जब बोलते थे तो सादगी और सोच दोनो साथ होती थी उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित के लिए समर्पित था। आज हम उनकी 95वीं जयंती पर उनके जीवन की एकाद लाईने भी उतारने में सफल रहे तो यही हमारे लिये जयंती मनाने की सार्थकता होगी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की।

ओस की बूंद थे अटल

भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व आमजनो को संबोधित करते हुये कहा कि मुझे भारत रत्न व जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित अटल बिहारी बाजपेयी को कभी करीब से देखने व सुनने का अवसर तो प्राप्त नही हुआ,लेकिन मेरे वरिष्ठ जनो व अध्ययन में मैने पाया कि उनका जीवन कलम पर ओस के बंूद जैसा था। उन्होने भारतीय जनता पार्टी को ऐसे पथ पर अग्रसर किया कि वह धीरे-धीरे सभी दलो और दिलों को स्वीकार हो गया। अटल बिहारी बाजपेयी की प्रधान मंत्रित्व काल में भारत एक शसक्त परमाणु श्क्ति संपन्न राष्ट्र बना और भारत में स्वच्छ सुशासन की राजनीति का उदघोष हुआ। अटल जी एक महान राज्य नेता ही नही अपितु साहित्यकार, पत्रकार, संपादक व कुशल कवि तथा वक्ता भी रहे उनकी भाषण कला के लिये पंडित जवाहर लाल नेहरू व इंदिरा गांधी जैसे विपक्षी नेता भी फिदा रहते थे, उन्होने श्री सोनी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि हम अटल बिहारी बाजपेयी जी के सुशासन का अवतरण अपने जीवन में सदैव करें।

यह रहे उपस्थित

दूरस्थ ग्राम अमिलिहा में भाजपा ग्रामीण मण्डल अनूपपुर के द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के आयोजित जयंती व सुशासन दिवस पर कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनोज मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता रामनारायण उर्मलिय, उमेश सोनी ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमति नगमतिया बाई बैगा, रामनारायण सोनी, धनंजय सिंह, दीपक सोनी, बबलू तिवारी, राजेन्द्र सोनी, बद्री सिंह, एल.एन.द्विवेदी, राजेश यादव सहित पार्टी के पदाधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed