अपात्र हितग्राहियों को दिया गया आवास का लाभ

Ajay Namdev-7610528622

अनूपपुर। नगर परिषद जैतहरी में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी व स्थानीय कर्मचारियों की मिलीभगत से अपात्र हितग्राहियों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। बताया जाता है कि अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से अपात्र एवं सरकारी कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों को शासकीय गाईडलाईन के विपरीत लाभन्वित किया जा रहा है। इतना ही नहीं निर्वाचित परिषद के सुझाव की अनदेखी की जा रही है। नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 निवासी रोशन अवधिया, वार्ड क्रमांक 03 ममता सिंह व वार्ड क्रमांक 13 निवासी अर्जुन राठौर को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया गया है जबकि यह शासकीय कर्मचारी है व संपन्न है। इस संबंध में नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला ने जिला कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जैतहरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभन्वित अपात्र हितग्राहियों की जांच कराई जाये।