अब जिले मे ही होगी कोरोना की जाँच

अनिल तिवारी
शहडोल। जिले के लिए एक अच्छी खबर है कि कोरोना जांच मशीन शहडोल पहुंच गई है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मिलिंद सिरालकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि जो मेडिकल कॉलेज शहडोल में कोरोना की जांच करने के लिए मशीन मंगाई थी वह तो अभी नहीं आई है पर तत्कालिक व्यवस्था के तहत जो जिला अस्पताल को मशीन इसु हुई है वह शहडोल पहुंच गई है। जिसे मेडिकल कॉलेज में अभी लगाकर सैंपल की जांच की जाएगी। इसके बाद मेडिकल कॉलेज की मशीन भी कुछ दिनों के भीतर शहडोल पहुंच जाएगी ऐसी उम्मीद है। जब मेडिकल कॉलेज की मशीन आ जाएगी तब यह मशीन जो अभी मेडिकल कॉलेज में लगाई है उसे जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस मशीन से जिला अस्पताल में ही कोरोना की जांच की जाएगी।जिले में करोना की जांच करने वाली मशीन आ चुकी है। मरीजों की जांच में बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में जिले से भेजें जाने वाले सैंपल जांच रिपोर्ट 2 से 3 दिन में रिपोर्ट मिल रही थी पर सोमवार 1 जून से शहडोल में ही कोरोना की जांच होगी।