अभिनन्दन भवन में सम्पन्न हुआ वृहद पोषण सभा
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकाश विभाग द्वारा अनूपपुर ब्लॉक के अंतर्गत एक महीने तक कुपोषण को दूर करने के उद्द्येश्य से टीकाकरण किया जा रहा, अनूपपुर ब्लॉक का यह कार्यक्रम राजनगर अभिनन्दन भवन में वृहद पोषण सभा के रूप में सोमवार को सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय पोषण माह के परियोजना के अन्तर्गत आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति गीता सर्राफ थी| बहरहाल काफी बेहतरीन तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,तरह तरह से लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान पोषण खाना का भी प्रतियोगिता किया गया था जिसमें सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने घर से भोजन बना कर लाई थी जिसमें प्रथम लीला, द्वितीय शशि, तृतीय गीता हुई ।
कार्यक्रम में सामिल अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य सरला सिंह, सरपंच रानी पनिका, महिला कांग्रेस जिला महामंत्री रीता सिंह ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूपा श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, गिरिजेश श्रीवास्तव, अजय सिंह इत्यादि ढेर सारे अतिथिगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन समिति मे निशा जिला परियोजना अधिकारी सीमा सिंह, सुपरवाइजर डोला बिनु दूवेदी, सुपरवाइजर राजनगर मीरा रौतेल सुपरवाइजर एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समस्त एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।