अमोल आश्रम में विशाल श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन एवं विशाल भंडारे का आयोजन

( अनिल साहू +91 70009 73175)
नौरोजाबाद। अमोल आश्रम में 23 फरवरी 2019 से 4 मार्च तक विशाल श्री शतचंडी महा यज्ञ का कार्यक्रम चल रहा था यह कार्यक्रम श्री श्री 108 श्री भगत गिरी महाराज जी के संदिग्ध में कई वर्षों से महा शिवरात्रि के उपलक्ष में यज्ञ का कार्यक्रम चलता आ रहा है यह कार्यक्रम अमोल आश्रम यह उमरिया एवं डिंडोरी जिला के बीच में बियाबान जंगल में स्थित है जहां की श्री शतचंडी यज्ञ महायज्ञ पुराण का कार्यक्रम कल रात है जिसका समापन 4 मार्च दिन सोमवार को महाशिवरात्रि पर्व में यज्ञ का समापन होगा । 4 सोमवार एवं 5 दिन मंगलवार का मेला का आयोजन होता है एवं यह मेले के दिन रात भर रामलीला का आयोजन किया जाना है ।एवं महाशिवरात्रि में शिव शंकर भोले भूतनाथ की बारात शिव गुफा से लेकर महेश शाला में बारात आएगी एवं बारात आने के तत्पश्चात श्री श्री 108 श्री भगत गिरी जी के द्वारा अमृतवाणी प्रवचन का आयोजन किया जाता है शाम 8:00 बजे से 9:00 बजे तक, तो आप श्रद्धालु गणों द्वारा एवं कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर अपने मानवीय जीवन को कृतार्थ करें एवं अपने मन विचारों को साफ रखें । भजन कीर्तन जगह जगह आयोजन किया जाता है, अमोल आश्रम धाम में लक्ष्मण कुंड है । जहां स्नान करने से चर्म रोग एवं खाज खजुली ठीक होती । अमोल आश्रम पहुंचने की दूरी पाली नोरोजाबाद विंध्या कॉलोनी कुरिहा दुलहरी सिंहपुर सिमरिहा ठूठाकुदरी से 3 किलोमीटर। एवं डिंडोरी जिला शाहपुरा से बटोधा रोड दरी टोला से 2 किलोमीटर अमोल आश्रम प्राकृतिक सौंदर्य है।