अवैध उत्खनन-परिवहन में लगे 3 ट्रैक्टर जब्त

0

(सीताराम पटेल+9977922638 )
अनूपपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध खनिज उत्खनन परिवहन के संबंध में कार्यवाही के लिए मुहिम चलाने के निर्देश दिये गये है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा केवई नदी में दबिश देकर तीन ट्रैक्टर चालकों द्वारा रेत खनिज लोड कर परिवहन करते पाए जाने पर खनिज अधिनियम के तहत जप्त कर कार्यवाही की गई है।
केवई नदी से ट्रेक्टर चालक दशरथ चौधरी पिता रामपाल चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी चंगेरी वाहन मालिक अंजनी सिंह निवासी कोतमा 30 वर्ष गोदावरी नदी से आईसर एमपी 18 16051 अशोक महाराज सन ऑफ बाबूलाल महाराज उम्र 30 वर्ष, वाहन मालिक सुनील मिश्रा निवासी सड्डी एवं जॉन्डर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 24 60 ड्राइवर लखन सिंह पिता राम कुमार कंजर उम्र 32 वर्ष, वाहन मालिक सुनीता त्रिपाठी पति बृजेश त्रिपाठी गंगवार कॉलोनी अमलाई के विरुद्ध कार्यवाही की गई, कार्यवाही में एसआई उपेन्द्र त्रिपाठी, एएसआई अरविंद दुबे, विपुल शुक्ला, आरक्षक नत्थू लाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed