अवैध प्लाटिंग और कालोनाईजरों की सूची तैयार, चिन्हाकित कर कार्यवाही के कलेक्टर ने दिये निर्देश
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ़ ने अवैध कालोनाईजर की सूची जारी की
(Amit Dubey-8818814739)
उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भू माफियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर उमरिया द्वारा जिले के समस्त एसडीएम को भू-माफियों को चिन्हित कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ अनुराग सिंह ने बताया कि अनुभाग अंतर्गत भू-माफियों के विरूद्ध सतत अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मेें ग्राम भरौली के अवैध प्लांिटंग एवं अवैध कालोनाइजर की सूची तैयार की गई हैं जिनके विरूद्ध पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के तहत एवं मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत (कालोनियों का विकास नियम 2014 के तहत अवैध कालोनियों की प्लाटिंग का नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर दस्तावेज के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर वैधानिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान उमरिया नगर के अन्य क्षेत्रों में भी आगामी दिनो में चलाया जाएगा।
कालोनाईजर भी रडार में
जिन अवैध कालोनाइजर को नोटिस जारी किए गए है, उनमें नितिन सिंह ठाकुर पिता पन्ना लाल ठाकुर उमरिया, विनय शाहा पिता विजय सिंह निवासी उमरिया, प्रेमिया बेवा विनायक, पदमेश राम सनेही, गेंदिया, बेलिया पिता विनायक, रामादीन, बिहारी, किन्ना, सुमेर, चुटदानी, टोल्ली, नानकुनी पिता दरबारी गडारी सभी निवासी ग्राम भरौला, कौशलेस कुमार पिता चंद्रिका प्रसाद मिश्रा, जितेंद्र पिता अशोक खट्टर, देवेंद्र पिता लालमन सोनी, उमाशंकर पिता गोविंद प्रसाद गुप्ता सभी निवासी उमरिया, मनी पिता धानू, राजू , बुलाकी, बन्ना पिता भोला झुनिया बेवा भोला गडारी सभी निवासी भरौला, कृष्ण कुमार पिता निमना साकिम खलेसर, विजय कुमार पिता सुरेश साकिम भरौला, गिरेंद्र गिरी पिता संतान गिरी निवासी उमरिया तथा अब्दुल कलाम पिता फकीर मोहम्मद निवासी कैंप जिला उमरिया मध्यप्रदेश शामिल है।