अवैध शराब के खिलाफ गोहपारू पुलिस का मास्टर स्ट्रोक ….

0

अवैध शराब के खिलाफ गोहपारू लगातार कार्यवाही जारी

शहड़ोल। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान के नशा मुक्ति अभियान के निर्देश पर शहड़ोल में लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गोहपारू पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे खिलाफ रेड मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिले में शराब के अवैध कारोबार करने वाले मान नहीं रहे हैं, जबकि इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है । इसी तरह अवैध शराब कारोबार करने वाले 2 लोगो के ठीहे पर गोहपारू पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त कर कार्यवाही की है । गोहपारू पुलिस के इस कार्यवाही से शराब माफियाओ में हड़कंप मचा हुआ है ।मिली जानकारी के अनुसार, गोहपारू पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कुछ लोगो द्वारा शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा ,जिस पर गोहपारू पुलिस ने दबिश देते हुए ग्राम उमरिया में आरोपी नंदलाल अहिरवार पिता खेलनदास अहिरवार निवासी उमरिया थाना गोहपारु के कब्जे से एक झोला मे 30 नग गोवा अंग्रेजी शराब विस्की 180 एम एल एवं 30 नग किंग फिशर बियर बाटल एवं 10 पावर वियर केन 500 एम. एल. कीमती 10 हजार रुपये
का जप्त किया , तो वही ग्राम उमरिया में आरोपी मोतीलाल अहिरवार पिता टिरू अहिरवार निवासी उमरिया के कब्जे से 20 नग गोवा अंग्रेजी शराब, 10 नग, 10 लेमाउण्ट बियर, 20 नग देशी प्लेन मदिरा कीमती 13 हजार 400 रुपये का जप्त किया गया है ।गोहपारु पुलिस द्वारा ग्राम उमरिया थाना गोहपारु मे दो ठीहो पर दबिश दिया जाकर अवैध अंग्रेजी शराब व बियर बरामद किया गया है । थाना गोहपारु मे उक्त दोनो आरोपिया के विरुद्ध  धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का प्रकरण पृथक पृथक पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है।आरोपीगण को न्यायालय उपस्थित होने हेतु नोटिस दी जाकर रुकसत किया गया है । पुलिस अधीक्षक  कुमार प्रतीक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. शहडोल राघवेन्द्र द्विवेदी के निर्देशन मे उक्त कार्यवाही मे उनि. सुभाष दुबे थाना प्रभारी गोहपारू, सउनि भागचन्द, प्र. आर. राकेश शुक्ला आर भगत सिंह की अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed