आँगनबाड़ी कार्यकर्ता ने किया, स्वनिर्मित मास्क का वितरण

जयसिंहनगर। महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री अयोध्या सिंह राठौर के मार्गदर्शन में जयसिंह नगर कि कार्यकर्ता विद्या पांडे वार्ड नंबर 7 द्वारा स्वयं के व्यय से मास्क वितरण किया गया । कोरोना वायरस संक्रमण कोविंद 19 की रोकथाम एवं सुरक्षा के मद्देनजर मास्क का वितरण करना श्रीमती विद्या पांडे का समाज के प्रति लगाव और सेवा भाव को दर्शाता है। साफ सफाई सोशल डीस् टेंसिंग सहित कोविड 19 से बचाव का सुरक्षात्मक उपाय भी वार्ड जनो को बताया गया।