आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत निरीक्षण करें : कमिश्नर
आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत निरीक्षण करें : कमिश्नर
एनआरसी केन्द्रों में शत प्रतिशत अतिकुपोषित बच्चों को भर्ती कराने के दिये निर्देश
शहडोल। कमिश्नर डॉ. अशोक भार्गव ने महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अधिकारियों को आंगनबाडी केन्द्रों का सतत निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यमों से पूरक पोषण आहार एवं सभी संदर्भ सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि महिला एवं बाल विकास के मैदानी अधिकारियों व कर्मचारी ऑगनबाड़ी केन्द्रों का सतत निरीक्षण करे तथा ऑगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यमों से दी जा रही सेवाओं को और अधिक पारदर्शी और बेहतर बनाया जाए। कमिश्नर ने रीवा एवं शहडोल संभाग के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे भी समय-समय पर आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करे और आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यमों से टेक होम राशन का वितरण हो रहा है अथवा नहीं, साझा चूल्हा कार्यक्रम के अन्तर्गतभोजन बन रहा है कि तथा स्व सहायता समूह पूरण पोषण आहार का वितरण कर रहे है अथवा नहीं देखे तथा जो स्व सहायता समूह कार्य नहीं कर रहे है अथवा टेक होम राशन का वितरण नहीं कर रहे है, सांझा चूल्हा योजना के अन्तर्गत भोजन का वितरण नहीं कर रहे है, ऐसे स्व सहायता समूहों के विरूद्व कार्यवाही करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए है दोनों संभाग में एनआरसी केन्द्रो में अतिकुपोषित बच्चों की समुचित भर्ती कराएं। एनआरसी केन्द्रों में कोई भी सीट रिक्त नहीं होना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि सभी एनआरसी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को बेहतर से बेहतर उपचार एवं संदर्भ सेवाए उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी. चौधरी ने बताया कि जिले में 1972 अतिकुपोषित बच्चे है जिनका एनआरसी केन्द्रों में उपचार किया जा रहा है।