आंगनबाड़ी केन्द्रों के वार्ड नंबर 11,11/2,12व 14/2 ने मिलकर वार्ड नंबर 11 में बाल भोज का कार्यक्रम किया गया
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
8889659041
अनूपपुर
शहडोल कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा के निर्देशन में पूरे संभाग में संवेदना अभियान का संचालन किया जा रहा है। अनूपपुर क्षेत्र के अंतर्गत संचालित वार्ड नंबर 11,11/2,12व 14/2के आंगनबाड़ी केंद्रों में मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुरूप निर्धारित किए गए कार्यक्रम बाल भोज का आयोजन 16 अक्टूबर 2021 को आंगनबाड़ी वार्ड नंबर 11,11/2,12व 14/2 में किया गया महिला बाल विकास विभाग अनूपपुर क्षेत्र की सेक्टर सुपरवाइजर निशा किरण सिंह के मार्गदर्शन में बाल भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वहां के छोटे-छोटे बच्चों को विभिन्न प्रकार के भोजन कराया गया। सभी वार्डों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका ने वॉर्ड नम्बर 11 के आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल भोज का बेहतर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बच्चों ने सहभागिता निभाई
जिसका मुख्य उद्देश्य
आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चो को अतिरिक्त पोषण एवँ आहार उपलब्ध कराना है। संवेदना अभियान की इस अनूठी पहल से आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चो के पोषण स्थिति में सुधार के साथ साथ केंद्र के प्रति जनभागीदारी भी सुनिश्चित की जा सकेंगी जिससे कुपोषण के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी।
आंगनबाड़ी केन्द्र 14/2 कार्यकर्ता संतोषी मिश्रा
ने बताया कि शनिवार को आंगनबाडी केन्द्र 11 में बाल भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बहुत सारे बच्चों को पोषण आहार के तहत पौष्टिक खाद्य सामग्री परोसी गई है वही बच्चों की माताओं को भी कुपोषण क्यो होता है और कैसे बचे की जानकारी दी गई है।..
कुपोषण के कारण
कुपोषण के कारण के बारे में बात की जाए तो, इसकी चपेट में आने का मुख्य कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी होना है। यह रोग आमौतर पर छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अधिक होता है। जिन बच्चों को और गर्भवती महिलाओं को सही आहार नहीं मिलता है वो इस रोग से ग्रस्त हो जाते हैं।
कुपोषण के लक्षण
1. कुपोषण होने पर मसूड़ों में सूजन आ जाती है और दांतो में सड़न हो जाती है।
2. पेट फूलना, अधिक ज्यादा रोना, चिड़चिड़ापन भी कुपोषण के लक्षण होते हैं।
3.मांसपेशियों में खूब दर्द होना।
4. हड्डियों-जोड़ों में दर्द रहना और नाखूनों का अपने आप टूटना जाना।
उपस्थित रहे
वार्ड 11 कार्यकर्ता श्रीमती रानू सोनी व सहायिका तेरसी कोल वार्ड 11/2 कार्यकर्ता रीता केवट सहायिका शीला गुप्ता वार्ड 12 की कार्यकर्ता निर्मला श्रीवास्तव सहायिका श्रीमती राजेश्वरी पानिका का14/2 कि कार्यकर्ता संतोषी मिश्रा व सहायिका राधा कुशवाहा की भूमिका रही