आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0

Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन जिला अनूपपुर के द्वारा बुधवार 9 जनवरी को कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि आदर्श आंगनबाडी केन्द्र के लिये जो विभाग से पैसा साज व सज्जा की राशि दी उसको परियोजना अधिकारी परिवेक्षक के माध्यम से कार्यकर्ता से पूरी राशि मंगवा ली गई है और उससे अपने मनमानी ढंग से कार्य कराया जाता है उस पैसे के हिसाब से कार्य कुछ भी नहीं है अथवा आंगनबाडी कार्यकर्ता के ऊपर दबाव बनाकर पैसा पूरा मांगा जाता है। वहीं जिला में आडिटर आने वाले है कहकर बिना दुकान का बिल बनाके दिया गया है व अन्य राशि भी आई है उसके कैश बुक बनाओ और राशि अधिकारी द्वारा मांग लिया गया है। प्रत्येक केन्द्र में 150 रूपये आडिट के नाम वसूला जा रहा है जो कि गलत है। उक्त राशि अधिकारी से वसूली की कार्यवाही की जाये और उनके द्वारा केन्द्र में कराया जा रहा कार्य बंद कर तादर्थ समिति में राशि दिलाकर समिति द्वारा कार्य कराया जाये। किशोरी बालिका एवं सौरदल के प्रशिक्षिण में किराया नहीं दिया जाता है और 3 से 4 लोगों को बुलाया जाता है उसका भुगतान कार्यकर्ता को करना पडता है जो कि गलत है। स्नेह सिविल सुपोषण अभियान के अंतर्गत जो राशि दी जाती है वो राशि खाते में प्राप्त नहीं होती, अभियान की तैयारी कार्यकर्ता के मानदेय से कराई जाती है। ऐडिड की राशि कार्यकर्ताओं से दिलवाई जाती है । सीएनआरसी कोतमा में कार्यकर्ता द्वारा कुपोषित बच्चे भर्ती करने पर कार्यकर्ता को प्रेरक राशि व हितग्राहियों की सहयोग राशि नहीं दी गई है। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के किराये में भवन लगाये जा रहे है उनका किराया सितम्बर 2017 से आज दिनांक तक नहीं दिया गया जिससे मकान मालिक द्वारा कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। आंगनबाडी भवन जो अपूर्ण है व जो विवादित है उनमें सारी व्यवस्थाएं हेण्डपंप, बिजली, बाउन्ड्री की व्यवस्था कराई जाये व दर्री, कुर्सी, टेबल व अन्य सामग्री की व्यवस्था शासन द्वारा शीघ्र दिलाया जाये जिससे केन्द्रों की रौनक बढ सके। कोतमा में परिवेक्षक द्वारा मनमानी तरीके से बिना गलती के मानदेय काट दिया जाता है हम लोगों के साथ शोषण हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed