आंत की नस फटने के बाद परिजन अस्पताल गेट में लेटे

अस्पताल प्रबंधन की फिर लापरवाही आई सामने


(शुभम तिवारी+7879308359)
शहडोल। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते मरीज अब अस्पताल की जगह पर सड़कों में इलाज तलाषने लगे हैं, उन्हें अगर चिकित्सालय प्रबंधन संतुष्ट नहीं कर पा रहा है तो यह कैसा प्रषासनिक नियंत्रण है और यह कैसी व्यवस्था है, जिसमें मरीज राज कुमार मिश्रा ग्राम कुडेली को चार दिनों तक भर्ती रखने के बाद सही इलाज न मिल पाने के कारण परिजनों को सड़कों पर लेटना पड़ रहा है। गौरतलब है कि अस्पताल के सामने से निकलने वाला वह हर व्यक्ति मरीज और उसके परिजनों की स्थिति को देखकर हतप्रभ रह गया। नई सरकार आने के बाद सभी को उम्मीद थी कि स्थितियां परिवर्तित होंगी और प्रदेष शासन का नारा वक्त है बदलाव का नजर आयेगा, लेकिन उनकी भी करतूत अब जनता के सामने दिखाई दे रही है और जनता को अब अपने ही परिजनों के लिए सड़कों पर लेटना पड़ रहा है। देखना यह है कि प्रषासन अपनी कमियों को सुधारता है या मरीज के तड़प-तड़प के मरने का इंतजार करता है। हालत जो भी पर इससे जिले के प्रषासनिक नियंत्रण और अस्पताल प्रबंधन की कमियां फिर खुलकर सामने आ गई है।