आचार संहिता में पंचायत करा रही सड़क निर्माण
जिम्मेदार बने मूकदर्शक, जांच की उठ रही मांग
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कतीरा के खुशरवाह वार्ड नंबर 18 में सड़क निर्माण का कार्य मुखिया साहू के घर से मेन रोड तक कराया जा रहा है, जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा बिना बोर्ड के ही कार्य का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। बोर्ड न होने से जानकारियां पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं हो पा रही है, संचालित कार्य किस मद का है एवं उस कार्य का एएस एवं टीएस कितना सुनिश्चित किया गया है, यही नहीं बल्कि अक्सर यह देखा जाता है कि ग्राम पंचायत की मनमानी हमेशा चलती ही रहती है । इस पर जनपद पंचायत का किसी प्रकार का अंकुश नहीं होता, यहां पर जिन्हें उस कार्य की निगरानी के लिए सुनिश्चित किया जाता है, वह स्वयं अपना पल्ला झाड़ते हुए दिखाई देते हैं, कार्य पूर्ण होने के उपरांत वह अपना दारोमदार साबित करना चाहते हैं, आखिर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत आचार संहिता के दौरान भी कार्य लगातार चल रहा है, ग्राम पंचायत में हो रहे निर्माण कार्य की लापरवाही कब तक यूं ही चलती रहेगी, मामले की अगर जांच की जाये तो और भी चौकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।