आज ही ले-लें,सब्जी-राशन,5 अप्रैल को 24 घंटे का रहेगा कर्फ्यू
(अनिल तिवारी) शहडोल कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ सत्येंद्र सिंह ने 5 अप्रैल की सुबह 1:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक के लिए 24 घंटों तक कर्फ्यू के आदेश दिए हैं, सत्येंद्र सिंह के द्वारा दिए गए आदेशों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि,इस दौरान सिर्फ सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक 2 घंटों के लिए दूध वालों को छुट्टी दी जाएगी, इसके अलावा दवा दुकान पूरे दिन खुली रहेंगी, जबकि आदेश में इस बात को स्पष्ट किया गया है कि राशन और सब्जी की दुकान 5 अप्रैल की सुबह 1:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक के लिए पूरी तरह बंद रहेगी।
इस दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे, जिले में स्थित पेपर मिल, अल्ट्राटेक व रिलायंस के कर्मचारी इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे व सोशल डिस्टेंस संबंधित आदेशों का पालन करते हुए अपना कार्य का निष्पादन करेंगे। कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह ने यह भी अपील की है कि दिवस के दौरान सभी नागरिक इसका पालन करेंगे, यह आदेश संपूर्ण शहडोल जिले की सीमा क्षेत्रों के अंतर्गत लागू होगा।