आदिवासी बस्ती को बरसात में उजड़ने से बचाने के लिए भाजपा ने की पहल –
बुढार (विक्रांत तिवारी) । वार्ड क्रमांक 13 में रेलवे की जमीन पर अनाधिकृत रूप से बसी हुई आदिवासी बस्ती को तोड़ने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नोटिस विगत 17 जून को आदिवासियों को प्राप्त हुआ। जिसके बाद से ही अनाधिकृत रूप से झुग्गी बनाकर रह रहे आदिवासियों में इस बात का भय व्याप्त हो गया की बरसात में यदि उनका घरौंदा उजाड़ा जाता है तो वह कहां जाएंगे।
जिसे लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता रविकांत चौरसिया के मार्गदर्शन में भाजपा नेता शैलेंद्र श्रीवास्तव की पहल पर सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह तथा अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी ने आगे आकर जिला प्रशासन से बात कर इस मामले पर जल्द कदम उठाने एवं रेलवे प्रशासन से बात कर अगले 3 महीने के लिए अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई को आगे बढ़ाने की बात कही है।
इस विषय को सबसे पहले बुढार भाजपा महिला मोर्चा कि पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीमती हीरा तिवारी ने सामने रखा जिसके बाद पूरा संगठन विषय की संवेदनशीलता को देखते हुए उनके साथ आगे आया। जिला प्रशासन एवं भाजपा संगठन के सहयोग से अब आदिवासियों को भरोसा है कि उनके घरौंदें बरसात में उजड़ने से बच जाएंगे।