आबकारी विभाग ने की छापामार कार्यवाही
60 लीटर अवैध मदिरा एवं 200 किलो ग्राम महुआ लाहन जब्त
रामनारायण पाण्डेय +91 99938 11045
शहडोल। सहायक जिला आबकारी अधिकारी टी. आर. भिलावे द्वारा थाना जयसिंहनगर क्षेत्र में अवैध मदिरा की धरपकड़ के साथ मदिरा दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कुल 11 प्रकरण कायम किया जाकर 60 लीटर अवैध मदिरा एवं 200 किलो ग्राम महुआ लाहन पकड़ा गया। जिसका मूल्य करीब 16 हजार रूपये है, उक्त कार्यवाही आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर शहडोल के निर्देशन पर उक्त कार्यवाही की गई।