आरटीओ चेकपोस्ट से सात माह में लाखों की राजस्व वसूली
Ajay Namdev-7610528622
कागजात सही रखें नहीं तो होगी कार्रवाई- रितु शुक्ला
डोला। मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमा पर रामनगर तिराहे के पास आरटीओ चेकपोस्ट के द्वारा सरकार के खाते में अब तक मध्यप्रदेश के खाते में एक बड़ा राजस्व जमा कराया गया है जो कि 1 जनवरी 2019 से 28 जुलाई के बीच कर चोरी कर रहे वाहनों पर रामनगर चेकपोस्ट प्रभारी रीतु शुक्ला व आरक्षक राखी चोपड़ा के द्वारा दूसरे राज्यों से आ रहे वाहनों व कर चोरी टैक्स चोरी बिना परमिट के वाहनों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है जिससे वाहन चालक हुआ मालिकों पर हड़कंप मचा हुआ है वहीं जब से रामनगर चेकपोस्ट पर रीतु शुक्ला के द्वारा प्रभार संभाला गया है तब से सरकार के खाते में चालानी कार्यवाही करते हुए अब तक 61 लाख 27 हजार 945 रुपए राजस्व वसूली में अब तक कुल 469 चालान काटे गए जिसमें मोटरयान जीबी टैक्स यात्री यंकर समझौता शुल्क सीएप 9 लाख35 हजार 870 है। वहीं लगभग 61 लाख 27945 रुपए की चलानी कार्रवाई करते हुए सरकार के खाते में लाखों का राजस्व जमा कराया गया। रामनगर आरटीओ चेक पोस्ट प्रभारी रितु शुक्ला का कहना है कि वाहन मालिक अपने वाहनों के कागजात सही रखें नहीं तो किसी भी वाहन को छोड़ा नहीं जाएगा।