आरिफ ने अस्मत लूटने के बाद दुपट्टे से गला घोटकर की थी नाबालिक की हत्या

0

नाबालिक किशोरी के बलात्कार और हत्या के मामले में आरोपी तक पहुंचे पुलिस के हाथ

शहडोल। मंगलवार की देर शाम जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत 17 वर्षीय किशोरी के रहस्यमई ढंग से गायब होने व बुधवार की सुबह घर के पास की झाड़ियों में मरणासन्न अवस्था में मिली किशोरी, की बुधवार की शाम को जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतिका के परिजनों के बयानों के आधार पर विवेचना शुरू की थी, इस मामले को खुद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा मैथ्यू ,उप पुलिस अधीक्षक बीडी शर्मा, एसडीओपी अमन दुबे , कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी , जैतपुर थाना प्रभारी संघप्रिय सम्राट आदि वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में टीम बनाई गई मामले की जाँच में जुट गई थी, यह टीम बुधवार की शाम किशोरी की जिला चिकित्सालय में मौत होने के बाद ही सक्रिय हो गई थी, परिजनों के बयान लेने के बाद पूरी रात पुलिस कॉल डिटेल आदि इकट्ठा कर सबूतों को तलाशती रही, संदेह के आधार पर पुलिस ने बुधवार की रात को ही किशोरी के पड़ोस में रहने वाले आरिफ नामक युवक जो आटो चलाने का काम करता था, उसे गिरफ्तार किया आज गुरुवार की सुबह उससे जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने धीरे-धीरे सारे राज उगल दिए।

घटना के संदर्भ में पुलिस को जो जानकारियां मिली तथा आरिफ के अलावा परिजनों तथा अन्य गवाहों के बयानों से यह बात निकलकर सामने आई कि, मृतिका के आरिफ से फोन पर अक्सर बात हुआ करती थी, संभवत घटना के दिन मंगलवार को भी उससे बात हुई थी, सूत्रों पर यकीन करें तो मंगलवार की दोपहर से शाम तक दोनों के बीच कई बार बात हुई और उसके बाद वह संभवत उसी के बुलाने पर घर से बाहर निकली थी, आरिफ ने पुलिस के समक्ष इस बात को भी कबूला कि दोनों घर के पास के जंगल में मिले थे और काफी देर तक साथ में थे, आरिफ किशोरी को हवस का शिकार बनाना चाह रहा था, जिसके लिए उसने प्रतिरोध किया, लेकिन आरिफ नहीं माना और उसने किशोरी को हवस का शिकार बनाने के बाद संभवत बलात्कार के आरोप में फ़सने के डर के कारण उसी के दुपट्टे से उसका गला घोट दिया तथा उसे मृत समझकर वहां से भाग गया।

गुरुवार की सुबह पुलिस ने आरिफ से कई घंटों तक पूछताछ की खुद पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अमन दुबे अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ सबूतों को तलाशते और एक दूसरे से उनके तार जोड़ते हुए दिन भर लगे रहे। इसी दौरान युवती का मोबाइल प्राप्त करने के लिए आरिफ के बयान के आधार पर गांव के ही एक कुएं कोई खाली करवाया गया, जहां से युवती का आरिफ के द्वारा फेंका गया मोबाइल भी पुलिस ने जप्त किया, हालांकि पुलिस अभी इस मामले में जांच में जुटी हुई है,लेकिन यह भी माना जा रहा है कि अकेले आरिफ ने बलात्कार और युवती की हत्या नहीं की होगी, इस संदर्भ में पुलिस अनुसंधान में लगी हुई है, सूत्रों पर यकीन करें तो आरिफ ने अपना अपराध स्वीकार कर इस पूरी घटना को अकेले ही करना बताया है, बहरहाल पुलिस की विवेचना अभी जारी है।

( यह भी पढ़े… क्या हुआ था बुधवार को)

शहडोल। जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुम्हारी में रहने वाली कक्षा 11 वीं की छात्रा का अज्ञात बदमाषों द्वारा बलात्कार करने के बाद उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई, घटना के संदर्भ में मृत युवती के मामा सुनील ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 7 बजे किषोरी घर के पास स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए निकली थी, लेकिन 9 बजे तक वह वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने उसे तलाषना शुरू किया, लेकिन वह नहीं मिली, पूरी रात से लेकर सुबह तक परिजन युवती की तलाष करते रहे, लेकिन वह नहीं मिली, आज सुबह करीब 6 बजे घर के समीप झाड़ियों में युवती क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ी हुई मिली।

परिजनों को पहले किसी भूतप्रेत की छाया का शक हुआ, हालत बिगड़ती देख उसे जिला चिकित्सालय ले आये, प्रथम परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने जब किषोरी के साथ बलात्कार होने और उसका गलाघोटे जाने की बातें कहीं तो, परिजनों के होष उड़ गये, अस्पताल चैकी में परिजनों के बयान पुलिस ने दर्ज किये, उन्होंने किसी आरिफ व सर्वेष नामक युवकों पर शक भी जताया, शाम करीब 5 बजे किषोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना के संदर्भ में जैतपुर प्रभारी संघप्रिय सम्राट ने बताया कि उन्हें या चैकी में परिजनों ने कोई सूचना नहीं दी थी, वे सीधे ही जिला चिकित्सालय आ गये थे, वहीं पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र शुक्ला ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा एस. मैथ्यू खुद अस्पताल गई हुई है, उनके साथ उपपुलिस अधीक्षक व्ही.डी.पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी आदि भी जिला चिकित्सालय पहुंच चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed