आर्थिक तंगी से जूझ रहे अतिथि शिक्षक@ मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ समस्याओं को लेकर सौपेगा ज्ञापन
अनूपपुर। समस्त संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ जिला इकाई के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिला आगमन पर मुलाकात कर अपनी समस्याओं को अवगत करायेंगे, गौरलतब हो कि लॉकडाउन और बीते कई वर्षो से पीडित अतिथि शिक्षक कई बार शासन-प्रशासन से अपनी समस्याओं को सामने रख चुके है, लेकिन अभी तक निराकरण होता दिखाई नही दिया, इसलिए 3 सितंबर को जिले में आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से नियमियतीकरण व लॉकडाउन अवधि का मानदेय दिलाये जाने की मांग करेंगे।
पदाधिकारियों ने की अपील
जिलेभर के सभी अतिथि शिक्षकों से जिला अध्यक्ष मनलाल साहू एवं उपाध्यक्ष विपिन तिवारी ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रखे तांकि समय रहते सभी समस्याओं का निराकरण हो सके, उपाध्यक्ष विपिन तिवारी ने यह भी अपील की है कि सभी अतिथि शिक्षक मास्क लेकर आयेंगे एवं अपने चेहरे पर लगा कर रखेंगे, साथ ही सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग का भी ख्याल रखना होगा, जिससे मुख्यमंत्री से मुलाकात करने में परेशानियों का सामना न करना पडे।