आर्थिक तंगी से परेशान होकर जमुना में 45 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। जिले के थाना भालूमाडा अंतर्गत जमुना कॉलरी के दुर्गा मंदिर के पास एक 45 वर्षीय युवक ने पारिवारिक कलह व आर्थिक तंगी से परेशान होकर फाशी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया हैप्राप्त जानकारी के अनुसार 11 मई को सुबह करीब 3:30 बजे मुकेश गुप्ता पिता राम रतन गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास राजेंद्र मिश्रा का बाड़ा जमुना कॉलरी ने राजेंद्र मिश्रा के बाडा मे लगे छूला के पेड़ में लाईलोन की रस्सी लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जो कि पेशे से हलवाई का काम करता था जिसकी सूचना थाना भालूमाडा को दिया गया जिस पर तत्काल थाना भालूमाडा की पुलिस कमलेश सिंह अपने साथी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर सव को उतरवाया व पीएम पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दियाजांचकर्ता पुलिस कमलेश सिंह ने बताया कि मृतक मुकेश गुप्ता के फांसी लगाने का प्रमुख कारण घरेलू कलह व आर्थिक तंगी है। मुकेश गुप्ता की तीन लड़की को 5 लड़के थे लेकिन इस परिवार में कमाने वाला केवल अकेला मृतक मुकेश गुप्ता ही था आर्थिक तंगी को लेकर आए दिन उसके पत्नी से उसका विवाद होता रहता था बताया गया है कि मुकेश गुप्ता लतार में खाना बनाने का काम लिया था और उसका बड़ा पुत्र लतार में ही काम कर रहा था और यह अपने घर चला आया था और किसी बात को लेकर इसकी अपने पत्नी से कहा सुनी भी हुई थी इसी बात को लेकर उसने फांसी लगा ली।