आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने1600 श्रमिकों को कराया भोजन ,बाटी खाद्य सामग्री
(Narad#9826550631)
शहडोल। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी व लोको रनिंग स्टाफ के तत्वाधान में बीते दिनों 9 जून की शाम 4 बजे पहोंची श्रमिक स्पेसल ट्रेन में 1600 श्रमिक भाइयों व उनके परिवार को भोजन में पूड़ी सब्जी हलवा वितरित किया गया।वही साथ खाद्य सामग्री में पानी दूध ,बिस्कुट सहित फलफूल का भी वितरण कराया गया जिसमें समस्त रनिंग स्टाफ ने पूर्ण आर्थिक सहयोग कर एक अतुलनीय अनुकरणी कार्य को सफल बनाया जिसमें मुख्य कर्मीदल नियंत्रक के अधीनस्थ कार्यालय स्टाफ,लॉबी बुकिंग स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ का भी भरपूर सहयोग रहा ।
कार्यक्रम को सफल वा उद्देशपूर्ण बनाने में मुख्य क्रू नियंत्रक ,पारी क्रू नियंत्रक ,लोको निरीक्षक, सहायक मंडल विद्युत अभियंता व एरिया रेल मैनेजर के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के लिए AILRSA की बिजूरी शाखा के द्वारा ₹5000 की तत्कालिक आर्थिक सहायता दी गई इस कार्यक्रम में गुणवत्ता व पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया जोकि प्रधानमंत्री मोदी जी के “जान भी जहान भी” का उद्देश्य पूरा हुआ ।वही बचे हुए भोजन व खाद्य सामग्री का वितरण रनिंग स्टाफ ने पास रहने वाले बेसहारा और गरीब लोगों को वितरित किया गया इसमें शाखा सचिव प्रेम रंजन ,अध्यक्ष आरके ओमकार ,कोषाध्यक्ष विद्यासागर पाल के साथ ही सैकड़ों पायलटों ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।