आशीष कुमार गांगुली हुए सेवानिवृत्त

आशीष कुमार गांगुली हुए सेवानिवृत्त
अनूपपुर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अनूपपुर में कैसियर के रूप में पदस्थ आशीष कुमार गंगोली 30 जून को सेवानिवृत्त हो गये, ज्ञात हो कि श्री गंगोली समिति प्रबंधक के पद पर भी अपनी सेवाएं दिये है, इनका कार्यकाल बहुत ही सरल स्वभाव के साथ कार्य के प्रति लगन देखने को मिला, सबको साथ लेकर चलने वाले श्री गांगूली मंगलवार को अपनी सेवाएं पूर्ण कर लिये, विभाग व समिति के अधिकारी व कर्मचारियों ने उन्हे खुशियों के साथ विदाई दी। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी शहडोल वालकर तिवारी, शाखा प्रबन्धक डीके साहू एवं समिति प्रबन्धक संजय द्विवेदी, रमेश नामदेव, यादवेन्द्र गौतम, की उपस्थिति में सेवानिवृत्ति हुए हैं। समिति के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने उनके दीर्घायू एवं स्वस्थ रहने की कामना करते की है।