उमरिया सहित सागर कलेक्टर का तबादला @ दर्जनों आरोपों के बाद आखिरकार हुई विदाई

0

भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा प्रदेश के उमरिया और सागर जिले के कलेक्टर का तबादला किया गया है,सागर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिली को उप सचिव मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग स्थानांतरित किया गया है, उनकी जगह अब दीपक सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी परियोजना भोपाल कलेक्टर सागर का पद संभालेंगे।

वहीं स्वरुचि सोमवंशी कलेक्टर उमरिया का स्थानांतरण उप सचिव मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के लिए किया गया है, श्री सोमवंशी की जगह संजीव श्रीवास्तव उप सचिव मुख्य सचिव कार्यालय को उमरिया कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है, गौरतलब है कि उमरिया कलेक्टर पद पर रहने के दौरान सोमवंशी पर दर्जनों बार आरोप लगे हैं, खैरवार गोलीकांड के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में मुआवजा वितरण को लेकर कलेक्टर अक्सर विवादों में रहे और मीडिया की सुर्खियां बनते रहे। बीते सप्ताह में रेत खदानों के आवंटन में कलेक्टर का सीधे दखल भी मीडिया की सुर्खियां बना था, कलेक्टर श्री सोमवंशी के ऊपर लगातार इस तरह के आरोपों के कारण ही संभवत उन्हें यहां से किसी अन्य जिले के कलेक्टर की कमान देने की जगह प्रदेश सरकार ने लगभग उनकी शक्तियों को शिथिल करने के नियत से उन्हें किसी जिले का जिम्मा नहीं सौंपा।

बीते सप्ताह ही उमरिया में रेत खदानों का नियमों से परे हटकर आमंत्रण और फिर कुछ दिनों में खदानों के आवंटन को निरस्त करने के अलावा खैरवार गोलीकांड में आरोपियों से सीधे कलेक्टर के संबंध होने की पुष्टि भी हुई थी,खबर तो यह भी रही कि खैरवार गोली कांड के मुख्य आरोपी से कलेक्टर के सम्बंध थे और उन से लगातार बात होती थी, कॉल डिटेल और अन्य गोपनीय जानकारी प्रदेश सरकार तक गई थी,जो लंबे अरसे से कार्यवाही के लिए अटकी हुई थी।

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि कलेक्टर के खिलाफ पूरे सबूतों और nh3 में उनके द्वारा नियमों से परे हटकर किए गए आवंटन और उनके अधीनस्थ विभाग में बैठे कर्मचारियों पर करोड़ों रुपए रिश्वत देने के मामले की जांच भी अभी अंदर ही अंदर चल रही है,भविष्य में यह जांच क्या गुल खिलाएगी यह तो कहा नहीं जा सकता,लेकिन कलेक्टर के स्थानांतरण से यह बात साफ हो गई कि खुद को प्रशासन में बैठे नेताओं और मंत्रालय तक पहुंच का दावा रखने वाले कलेक्टर सोमवंशी के अभी तक के सभी दावे खोखले निकले, कलेक्टर के स्थानांतरण के बाद उनकी कुंडली और पीच के मामले कब उनका पीछा छोड़ देंगे….???

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed