एएसआई की तत्परता से बची वाहन चालक की जान

0

एएसआई की तत्परता से बची वाहन चालक की जान
( शुभम तिवारी-7879308359)

शहडोल । मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे जब प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल मानस भवन में संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर बाहर निकल रहे थे उसी दौरान मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना हो गई। लेकिन मौके पर मौजूद सोहागपुर थाने में पदस्थ एएसआई रजनीश तिवारी की तत्परता से दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक मोहन की जान बच गई दरअसल टाटा वाहन के खराब होने के कारण किसी अन्य वाहन से टोचन करके ले जाया जा रहा था ।इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया टाटा एस वाहन डिवाइडर में चल गया जिसके बाद वाहन पलटा और उसे चला रहा चालक उसके नीचे दब गया मौके पर मौजूद एएसआई रजनीश तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए अन्य लोगों की मदद से वाहन को सीधा करवाया और उसके नीचे दबे चालक की जान को बचाया जा सका। करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही बाद में सोहागपुर कोतवाली और यातायात पुलिस की मदद से यातायात सुगम हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed