एक बार फिर ललित दाहिमा होंगे शहडोल कलेक्टर, शोभित जैन की जगह होंगे आर बी प्रजापति नए कमिश्नर
(सुधीर शर्मा-9754669649)
शहडोल। लोकसभा चुनाव आचार संहिता के समाप्त होते ही मध्यप्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर एक फिर प्रशासनिक सर्जरी की है, चुनाव आचार संहिता के दौरान निर्वाचन आयोग ने पूर्व में पदस्थ शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा का स्थान्तरण कर दिया था, लेकिन जैसे ही अचार संहिता समाप्त हुई एक बार फिर कलेक्टर ललित दाहिमा को शहडोल की कमान सौपी गई है। यही नही प्रदेश शासन ने संभाग आयुक्त शोभित जैन का भी स्थान्तरण कर दिया है। तबादले की सूची में 6 अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल है।
इनका भी हुआ तबादला
शासन द्वारा प्रदेश में 6 कलेक्टरों का तबादला किया है, जिनमें शेखर वर्मा को शहडोल से अपर सचिव मंत्रालय के लिए भेजा गया है, वही तबादले की सूची में जबलपुर कलेक्टर छवि भरतद्वाज, छिंदवाड़ा कलेक्टर भारत यादव, पन्ना कलेक्टर मनोज खत्री, मंदसौर कलेक्टर धन राजू यश, इसके अलावा भिंड कलेक्टर डॉ विजय शाह का भी तबादला हुआ है।
कमिश्नर भी हुए इधर से उधर
शहडोल संभाग की कमान हाल में ही शोभित जैन को सौंपी गई थी, लेकिन चंद दिनों में इनका भी तबादला कर दिया गया, कमिश्नर शोभित जैन को शहडोल से मध्य प्रदेश शासन सचिव मंत्रालय में भेजा गया है, वहीं चंबल संभाग कमिश्नर डॉ एमके अग्रवाल, ग्वालियर कमिश्नर बीएम शर्मा का तबादला हुआ है। वही आर बी प्रजापति सचिव मध्यप्रदेश खाद्द उद्योग भोपाल को शहडोल कमिश्नर की कमान सौपी गई है।