एनआरसी के समर्थन में निकली रैली

0

Shubham kori-7898119734
अनूपपुर। 12 जनवरी विवेकानन्द जयंती के दिन 28 से अधिक सामाजिक संगठनों के हजारों लोगों ने बिना भाषण बिना नारे बाजी के शान्तिपूर्ण ,अनुशासित महारैली निकाल कर नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में प्रदर्शन किया। अनूपपुर जिला मुख्यालय के लोगों ने त्वरित टिप्पणी करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में इतनी विशाल रैली अनूपपुर में नहीं देखी गयी। अनूपपुर जिला मुख्यालय में नर्मदांचल नागरिक मंच के बैनर तले बहुत से सामाजिक संगठनों के लोगों ने 12 जनवरी , रविवार को जागरुकता महारैली का आयोजन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर, कोतमा , बिजुरी, राजनगर, पसान, जैतहरी, चचाई, संजयनगर, राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक, बेनीबारी, वेंकटनगर से आए हजारों लोगों ने नर्मदांचल नागरिक मंच के साथ आम जनता को नागरिकता संशोधन अधिनियम से जुडे तथ्यों से अवगत कराने के लिये रैली निकाल कर जागरुकता अभियान चलाया।
12 जनवरी, रविवार की दोपहर 2 बजे अटल द्वार के समीप हजारों लोग शान्तिपूर्ण तरीके से एकत्रित हुए।
प्रधानमंत्री के नाम सौंपा पत्र
कार्यक्रम के अन्त में मीसाबन्दी मूलचन्द्र अग्रवाल, संतों, वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में संयोजक विवेक बियाणी ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र का वाचन कर एसडीएम कमलेश पुरी को पत्र सौंपा । सादर राष्ट्र गान का गायन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। नर्मदा अंचल नागरिक मंच ने किया आभार व्यक्त
संयोजक नर्मदा अंचल नागरिक मंच विवेक बियानी ने नर्मदाचल नागरिक मंच के तत्वावधान में आयोजित नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में प्रत्यक्ष। अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदानकरने वाले सभी संगठनों ,भाई ,बहनों, युवा, बुजुर्ग जिन्होंने रैली में भाग लेकर अनूपपुर जिला मुख्यालय में एक ऐतिहासिक रैली का समर्थन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के लिए किया है इसके लिए मैं सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं आभार व्यक्त करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed