एफएसटी ने जब्त किए 60 हजार नगद एवं 1800 रूपये की अवैध शराब जब्त
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। बैहाटोला नाके पर एफएसटी दल प्रभारी डां. विवेक पटेल के द्वारा बोलेरो में परिवहन किए जा रहे नगद के सम्बंध में दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गयी। वाहन में सवार थाना ओडगी जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के निवासी मो फरीद के पास 60 हजार नगद बरामद हुए जिसकी पूछताछ के दौरान संतोषजनक उत्तर अथवा दस्तावेज न प्रस्तुत किए जाने पर जब्ती की कारवाई की गई। एफएसटी द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण जिला स्तरीय व्यय अनुवीक्षण एवं निराकरण समिति को प्रेषित कर दिया गया है। इस दौरान तहसीलदार कोतमा टीआर नाग उपस्थित थे।
ढाबे से पकड़ी 1800 रुपए की अवैध शराब
लोकसभा निर्वाचन को सुचारू व्यवस्थित निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशन में निगरानी दलों द्वारा सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में एफएसटी दल द्वारा रामनगर ढाबे में जांच के दौरान 1800 रुपए की अवैध मदिरा ज़ब्त की गयी एवं प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस दौरान एफएसटी दल प्रभारी डां. विवेक पटेल एवं तहसीलदार कोतमा टीआर नाग उपस्थित रहे।