एमपी पुलिस की अनूठी पहल @ कोरोना से जंग : बच्चों के संग

अनूपपुर। जिले के चचाई थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा कोरोना का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए लॉक डाउन के बीते 50 दिनों से तो लगातार प्रयास किए ही जा रहे हैं, गुरुवार को चचाई थाना प्रभारी डीएसपी प्रिया सिंह गहरवार व अन्य मातहत कर्मचारियों ने मिलकर “कोरोना से जंग- बच्चों के संग” शीर्षक पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इसके लिए कोयलांचल के कॉलोनी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आम जनों तक यह संदेश पहुंचाया गया, जहां दर्जनों बच्चों ने इस प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज कराई, प्रतियोगिता के शीर्षक की तरह ही बच्चों को कोरोना वायरस और कोविड-19 से संबंधित पेंटिंग्स बनाने के लिए कहां गया था, जिसमें दर्जनभर बच्चों ने अपनी पेंटिंग बनाकर पुलिस अधिकारी प्रिया सिंह गहरवार अन्य कर्मचारियों को सुपुर्द की।
आज पूरे देश में कोरोना महामारी (Corona epidemic) से बचने के लिए लोग अपने घरों में बंद हैं. पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है. सोशल मीडिया से लेकर समाचार तक इसी पर केंद्रित हो गए हैं. इसके कारण लोगों में मानसिक तनाव भी बढ़ता जा रहा है. इस दौरान बच्चे भी घर पर रहकर परेशान हो चुके है ,इस स्थिति में बच्चों की सृजनतकता ही आपको और समाज को इस तनाव से निकाल सकती है. इस बात को गहराई से समझते हुए पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकट्टा के मार्गदर्शन में लॉकडाउन के दौरान “कोरोना से जंग- बच्चों के संग” प्रतियोगिता आयोजित की गई, इस आयोजन में दर्जनों बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
डीएसपी प्रिया सिंह गहरवार ने बच्चों से मुलाक़ात कर उन्हें चाकलेट भी दिए और कई बच्चों ने पोयम व कविताएं भी सुनाई। सुश्री गहरवार ने बताया कि सभी पेंटिग्स एकत्र कर ली गई हैं, जिन पर निर्णय लेकर बच्चों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा।