एयर इंडिया के 5 पायलेट कोरोना पॉज़िटिव
भोपाल।लॉक डाउन 03 में भी कोरोना वायरस ने अपनी करतूत दिखाना तेजी से शुरू कर दिया हैं पहले तो यह आंकड़े औसत में दिखा करते थे लेकिन अभी आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं और अब यह संक्रमण एयर इंडिया के पायलटों को भी अपनी चपेट में ले लिया है एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं ।यह सभी अपनी ड्यूटी से 3 दिन पहले हुए टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए हैं यह सभी महाराष्ट्र के मुंबई शहर से हैं जबकि इनमे किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे थे देश में कोरोना की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती चली जा रही है ।देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से लगभग 3200 के ऊपर नए मामले सामने आए हैं और लगभग 125 लोगों ने अपनी जान गवा चुके हैै ।रविवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 62929 के लगभग हो गए हैं। कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 2109 पहुंच चुकी है कोरोना की कुल 62939 केसों में 41470 सक्रीय केस है जबकि 19358 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। अब तक सर्वाधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है यहां अब इस महामारी में पीड़ितों की संख्या 20228 हो गई है।यह आंकड़े दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे है। इनके रोकथाम के लिए अब तक कोई कारगर दवाई उपलब्ध नहीं हो पाई है। बस सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन के भरोसे ही दिन काटे जा रहे है।