एसडीओपी मैहर ने किया सतना कटनी बॉर्डर के फिक्स्ड पॉइंट्स का निरीक्षण*

*पुलिस स्टाफ का हौसला बढ़ाया,सतना कटनी बॉर्डर झुकेही बाईपास पर लगे चेकिंग प्वाइंट पर स्टाफ को कोरोना वायरस के संबंध में सावधानी रखने की दी हिदायत*
*झुकेही के गावों में जाकर सोशल डिस्टेंस के बारे में समझाया गया एवं सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग करना बताया गया*
22 अप्रैल को सतना कटनी बॉर्डर झुकेही बाईपास पर लगे चेकिंग प्वाइंट पर स्टाफ को कोरोना वायरस के संबंध में सावधानी रखने एवं आने जाने वाले वाहनों को रोककर उनके पास चेक किए गए तथा करोना वायरस से बचने के उपाय एवं सावधानियां जिनमें प्रमुख रूप से सोशल डिस्टेंस तथा सैनिटाइजर एवं साबुन का उपयोग कर हाथ धोने व इससे होने वाले फायदे के बारे में तथा पूरे समय घर पर रहने के संबंध में समझाइश दी गई साथ ही झुकेही के गावों में यह भी बताया गया की बहुत ही आवश्यक कार्य होने पर घर से निकले अन्यथा थोड़ी बहुत कठिनाइयों जरूरतों को सहकर भी घर में ही अपना समय दें स्वयं सुरक्षित रहें और परिवार जनों को भी सुरक्षित रखें इस मौके पर चौकी प्रभारी झुकेही तथा चेक पोस्ट पर लगा संपूर्ण स्टाफ मौजूद था।